New Book Announcement – मानस रोग असामान्य मनोविज्ञान : एक संक्षिप्त परिचय ( ASAMANYA MANOVIGYAN) – मिश्र, ब्रज कुमार

            
 

Price: Rs. 395
ISBN: 978-81-203-5123-3
Pages: 528
Binding: Paper Back
Order online at www.phindia.com
DESCRIPTION
असामान्य मनोविज्ञान स्नातकोत्तर एवं स्नातक पाठ्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है। इस विषय में हिन्दी पुस्तकों की कमी होने के कारण लेखक ने छात्राों की सुविधा तथा पाठ्यक्रम की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए व्यापक पाठ्यपुस्तक प्रदान करने का प्रयास किया है।

प्रस्तुत पुस्तक में समायोजन, तनाव, मनोवैज्ञानिक तंत्राों की असामान्यता, मादक द्रव्य एवं मद्यपान व्यसन के नैदानिक स्वरूप, प्रमुख कारणों एवं उपचार की प्रमुख प्रविधियों का विस्तृत वर्णन प्रस्तुत किया गया है। इस पुस्तक के द्वारा छात्राों को मानसिक विकृतियों के निदान और उपचारात्मक प्रबंधन की तकनीकों को समझने में पर्याप्त सहायता मिलेगी। साथ ही, यू.जी.सी. के निर्देशानुसार भी समग्र पाठ्य सामग्रियों को इस पुस्तक में समाहित किया गया है। इस पुस्तक में सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां शामिल की गई हैं ताकि छात्राों को अन्य पुस्तकों में पाठ्य सामग्री ढूंढ़ने की आवश्यकता न पड़े।

विश्वविद्यालय स्तर के सामान्य ‘मनोविज्ञान’ के छात्राों के अतिरिक्त मनोविज्ञान के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों, यथानैदानिक मनोविज्ञान, विशिष्ट कार्यवि`िध् निर्देशन, बाल निर्देशन, वैवाहिक परामर्श आदि क्षेत्रा के छात्रा भी समान रूप से लाभान्वित होंगे।

प्रमुख विशेषताए

 • पुस्तक को रोचक तथा बोधगम्य बनाने हेतु दैनिक उदाहरणों का सहारा लिया गया है।
 • इसमें भारतीय सांस्कृतिक विचारों के साथ-साथ पाश्चात्य सांस्कृतिक विचारों का भी समावेश है।
• प्रायः सभी प्रकार के मनोरोगों एवं विकारों का विस्तृत वर्णन किया गया है।
 • आधुनिकतम मनोचिकित्सा प्रविधियों का भी वर्णन किया गया है।
 • विभिन्न सिद्धांतों एवं मनोरोगों क्रमबद्ध ढंग से व्यवस्थित किया गया है।

CONTENTS
प्राक्कथन
खण्ड I विषय प्रवेश (Introduction)
खण्ड II मनोगतिकी (Psychodynamics)
खण्ड III समायोजन की माँगें (Adjustive Demands)
खण्ड IV मनोरोगों का वर्णन (Descriptions of Mental Disorders)
खण्ड V चारित्रिाक विकृतियाँ
खण्ड VI चिकित्सकीय प्रबंध्न (Therapeutic Management)
खण्ड VII बौद्धिक दुर्बलता (Intellectual Deficiency)
परिशिष्ट (Appendices)
लेखक अनुक्रमणिका (Author Index)
विषय अनुक्रमणिका (Subject Index)
ABOUT THE AUTHOR(s)
ब्रज कुमार मिश्र (पीएच.डी.), डोरण्डा महाविद्यालय (रांची विश्वविद्यालयद्ध) रांची के मनोविज्ञान विभाग में प्रोपेफसर एवं अध्यक्ष रह चुके हैं। डॉ. मिश्र 40 वर्षों तक मनोविज्ञान के शिक्षण एवं शोधकार्यों में संलग्न रहे हैं। इन्होंने अनेक पुस्तकें लिखी हैं, जिनमें कई तो विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में शामिल हैं।

प्रोपेफसर मिश्र रांची विश्वविद्यालय के सीनेट के सदस्य तथा अमेरिकन बायोग्रापिफकल इन्स्टीट्यूट (ए.बी.आई.) के शोध अधिकारी परिषद् के सदस्य मनोनीत हुए हैं। साथ ही सन् 2001 में अमेरिकन बायोग्रापिफकल इन्स्टीट्यूट द्वारा ‘मैन ऑपफ द ईयर’ के रूप में भी नामित हुए।

   
2015 / 528pp. / 17.8 × 23.5 cm / ISBN-978-81-203-5123-3 / Rs.395
   
PHI Learning Private Limited © 2011.
Email: phi@phindia.com
For more information visit : www.phindia.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *