
यह पुस्तक शिक्षण एवं सम्प्रेषण तकनीकी के नवाचारों एवं पारंपरिक विषयों को हिंदी भाषा में सामान्य एवं शिक्षक-शिक्षा के विद्यार्थियों के समक्ष लाने का प्रयास है । प्रस्तुत पुस्तक की भाषा सरल रखने का पूरा प्रयास किया गया है। आवश्यकतानुसार चित्र / रेखाचित्र / तालिका को भी प्रदर्शित किया गया है जिससे विद्यार्थी प्रत्यय को भली प्रकार से समझ सकें। पुस्तक में कुल 9 अध्याय हैं। शैक्षिक तकनीकी के साथ-साथ नवाचारों एवं सम्प्रेषण से जुड़े लगभग सभी प्रत्ययों को सम्मिलित करने का लेखिकाओं द्वारा पूरा प्रयास किया गया है।
पुस्तक की विशेषताएँ
• पुस्तक में सरल भाषा का प्रयोग किया गया है ।
• विषयवस्तु को शाब्दिक व दृश्य दृष्टांतों द्वारा रुचिकर व स्पष्ट बनाने का प्रयास किया गया है ।
• लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय एवं बहुविकल्पीय प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है ।
• तकनीकी शब्दावली को हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा गया है ।
• विषयवस्तु के प्रत्यात्मक अवबोध पर विशेष बल दिया गया है ।
लक्षित दर्शक
• बी. एड.
• बी.ए. एजुकेशन
