
स्मिता श्रीवास्तव वर्तमान में इंटीग्रल विश्वविद्यालय, लखनऊ के शिक्षा संकाय में सह आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षक शिक्षा के तकरीबन 17 वर्षों के अनुभव के साथ डॅा. स्मिता का कुल शिक्षण अनुभव 22 वर्षों का है। अब तक के अपने शैक्षिक कार्यकाल में उनकी 10 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, इसके अतिरिक्त लगभग 25 शोध पत्र विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हैं। शिक्षा में नवाचार हेतु उन्हें Special Minds, India and Unifacvest University, Brazil द्वारा ‘South America Global Excellence Award’ से सम्मानित किया गया है। अकादमिक कार्यों के अतिरिक्त साहित्यिक क्षेत्र में भी आपकी रुचि है। यूपी प्रेस क्लब लखनऊ द्वारा उन्हें सृजन युवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।
लालिमा वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य के रूप में कार्यरत हैं। डॉ . लालिमा का शिक्षण अनुभव उच्च स्तर पर लगभग 20 वर्ष का है। उनकी विशेषज्ञता के क्षेत्र बाल मनोविज्ञान, शैक्षिक तकनीकी, अनुसंधान विधि, प्रयोगात्मक अनुसंधान आकलन एवं मूल्यांकन आदि हैं । लेखिका की तीन पुस्तकें प्रकाशित हैं, जिनकी वह संपादक रह चुकी हैं। विभिन्न प्रकाशित पुस्तकों में अब तक उनके 10 लेख प्रकाशित हो चुके हैं तथा शोध पत्रिकाओं में लगभग 30 लेख प्रकाशित हुए हैं ।
